मधुबनी। रहिका थाना पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के दुबियाही के तेजनारायण यादव के पुत्र लक्ष्मण यादव उर्फ सत्या के रूप में हुई है।
1
पुलिस ने उसके पास से लूट में पहने कपड़े, एक मोबाइल और लूट के रकम में से 500 रुपये बरामद किए है।
मालूम हो की रहिका थाना क्षेत्र के जगत गांव के समीप गत 05 मई को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने भारत फाइनेंसियल के मैनेजर से लूटपाट की थी। अपराधियों ने मैनेजर के पास से मोबाइल, टैब, रुपये आदि समान लूट लिया था।
2
इस संबंध में मैनेजर मुजफ्फरपुर जिले के औराई के राजा कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। रहिका एसएचओ राजकिशोर कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि, उसकी गिरफ्तारी सिमरी से की गई और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash