फुलपरास(मधुबनी)। अनुमंडल के लौकही थाना के नरहिया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नरहिया सर्किल मैदान के समीप से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक चोरी का बाइक एवं एक कार सहित पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया।
1
नरहिया ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नरहिया सर्किल मैदान के समीप कुछ अपराधकर्मी जमा है। तत्क्षण नरहिया ओपी पुलिस ने वहां धावा बोल दिया। जहां से लौकही थाना के कुख्यात अपराधी परमेश्वर यादव उर्फ पेट्रोल यादव को एक लोडेड देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
2
वहीं अन्य चार अपराधकर्मी को चोरी के एक बाइक एवं एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया।अन्य चार गिरफ्तार अपराध कर्मियों की पहचान सांगी गांव निवासी कन्हैया मंडल ललमनिया गांव निवासी हरिनारायण शर्मा एवं मुकेश शर्मा तथा राजनगर निवासी गौरी शंकर दास के रूप में की गई है। इस संबंध में ओपी में कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash