गुरुवार को बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में नए एसडीएम श्रीमती मनीषा ने निःवर्तमान एसडीएम अशोक कुमार मंडल से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पदभार ग्रहण से पूर्व निःवर्तमान एसडीएम अशोक कुमार मंडल के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई दलों के प्रतिनिधि, बुद्धजीवी लोगों व कार्यालय कर्मियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजीआरओ किशोर कुमार ने किया व संचालन ललित ठाकुर ने किया।
1
इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार मंडल के विदाई समारोह बेनीपट्टी के समाजसेवी भाग्य नारायण मिश्रा भी पहुंचे, जिन्होनें निःवर्तमान एसडीएम अशोक कुमार मंडल व नए एसडीएम मनीषा को पाग डोपटा से सम्मानित किया। इस अवसर पर भाग्य नारायण मिश्रा ने बताया कि निःवर्तमान एसडीएम अशोक कुमार मंडल का कार्यकाल बेहतर रहा है, आमजनों की समस्या निष्पादन से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाकार उन्होंने बेहतर ढंग से काम किया है।
2
साथ ही बेनीपट्टी अनुमंडल में पहली बार महिला एसडीएम मनीषा आई हैं, ऐसे में उनसे भी उम्मीदें बढ़ी हुई है। इसके साथ ही एक साथ एसडीएम मनीषा व एसडीपीओ नेहा कुमारी महिला अधिकारी के रूप में बेनीपट्टी में योगदान कर रही हैं, ऐसे में बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र प्रशासनिक कार्यों के मामले में जिला सहित बिहार में बेहतर साबित हो यह यहां की जनता की उम्मीदें है।
Follow @BjBikash