बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बर्री पंचायत के फुलबरिया में हुई हृदयविदारक घटना में हुई क्षति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की टीम पहुँच गयी है। एसडीएम श्रीमती मनीषा, अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता व बेनीपट्टी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँच कर जायजा लिया।

1

अधिकारियों ने सबसे पहले अग्निकांड में मृत मासूम सुल्तान के परिजनों से भेंट कर शव को देखा। बताया जा रहा है कि शव अधिक जल जाने के कारण पोस्टमार्टम लायक नहीं रह गया है। ऐसे में ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से आग्रह किया की, इसका कागजी कार्रवाई फुलबरिया में ही कराया जाए। जिसके बाद एसडीएम ने अधिकारियों से बात कर बेनीपट्टी चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया। उधर, चिकित्सा अधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा मौके पर पहुँच कर शव की स्थिति को देख पोस्टमार्टम लायक नहीं होने की लिखित रिपोर्ट सीओ को दी।

2

उपरांत, अधिकारियों ने अगलगी स्थल पर पहुँच कर क्षति का जायजा लिया और अगलगी के कारणों पर स्थानीय लोगों से बात की। अगलगी को लेकर जो अबतक बात सामने आ रही है, उसके अनुसार, मो.अब्बास व मो. मुस्ताक के घर खाना पकने के बाद किसी के घर से राख को पीछे की ओर फेंक दिया। गृहस्वामी के अनुसार उक्त राख पर पानी डाल दिया गया था, लेकिन, तेज पछुआ हवा के कारण चिंगारी आग का रूप लेकर घरों को अपने आगोश में ले लिया। इसी दौरान भगदड़ मच गई और लोग जहां आग पर काबू के प्रयास शुरू किए, वहीं, परिजन बदहवास होकर पानी फेंकने में व्यस्त हो गए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post