बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी थाना पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पटना की उत्पाद विभाग के सूचना पर पुलिस ने बिस्फी के पीएनबी बैंक के पास भारी मात्रा में शराब जब्त की है। वहीं, पुलिस ने एक ट्रक, तीन मोबाइल, एक बाइक व साढ़े पांच हजार रुपये भी जब्त किए है।
1
शराब की खेप के साथ बिस्फी डीह के नथुनी यादव के पुत्र राजमोहन यादव, वैशाली जिला के बिदुपुर थाना के कैला चक गांव के शत्रुध्न राय के पुत्र मिथिलेश राय व बिस्फी डीह के विश्वनाथ यादव के पुत्र दिलखुश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
2
मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक से पुलिस ने इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल का 168 बोतल, 180 एमएल का 144 बोतल, मेकडोल्स के 375 एमएल का 429 बोतल व 180 एमएल का 192 बोतल शराब जब्त की है।
बिस्फी एसएचओ ने बताया कि सभी वाहनों को जब्त कर कांड अंकित कर तस्करों को जेल भेज दिया है।
Follow @BjBikash