बिस्फी(मधुबनी)। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बिस्फी के कई पंचायत के विकासात्मक योजनाओं की जांच अधिकारियों ने की। बिस्फी के रघेपुरा पंचायत में डीसीएलआर राजू कुमार, औसी बभनगामा उत्तरी पंचायत में बीडीओ मनोज कुमार,जबकि जफरा पंचायत में सीओ पूजा कुमारी ने पंचायत में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की जांच की। वही कैंप आयोजित कर जनशिकायतों की सुनवाई की, डीसीएलआर राजू कुमार ने कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
1
कैंप में मनरेगा,नल का जल, नली गली, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, विधालय, राशन एवं अतिक्रमण संबंधी दर्जनो शिकायतो की सुनवाई की। कैंप में सामाजिक सुरक्षा पेंशन कन्या विवाह योजना कबीर अंत्येष्टि से जुड़े मामले की सुनवाई भी किया गया। वहीं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित नल जल योजना का स्थलीय जांच मे संतोषजनक स्थिति नही देखी गयी और इस संबंध में कई शिकायत प्राप्त हुई।
2
वहीं अस्पताल मे दवा, बेड और जमीन अतिक्रमण एवं आंगनवाड़ी केंद्र, जन वितरण विक्रेता की दुकान के साथ ही विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया।जहां एमडीएम, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति की गहन जांच की।मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ मुखिया सतीश प्रसाद मेहता, गुंजा देवी मिथिलेश कुमार झा उर्फ बबलू, मो ऐनायतुल्लाह खॉ सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash