मधुबनी। cyber crime के आरोप में पटना के बेउर थाना पुलिस ने मधुबनी जिले के कलुआही के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक कलुआही थाना के बरदेपुर गांव के रौशन झा बताया जा रहा है। जिसके साथ दो अन्य युवक भी गिरफ्तार हुए है। बेउर थाना पुलिस ने उक्त कार्रवाई अनीसाबाद हरनीचक न्यू बाईपास रोड स्थित पीएनबी के एटीएम के पास की है।

1

जहां बताया जा रहा है कि दिवा गश्ती के दौरान बेउर थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर अतुलेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली, की उक्त एटीएम के पास साइबर अपराधी एकत्रित है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुँच कर तीनों युवक को हिरासत में लेकर जांच की।

जहां युवक के पास से काफी संख्या में एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल, लेपटॉप, नगद कैश बरामद किया गया। 

2

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त धराये युवक लोगों को कॉल कर, संदेश , मेल, व्हाट्सअप मैसेज भेजकर झांसे में लेकर पैसा ले लेता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनलोगों के पास से जब्त एटीएम, पासबुक, चेकबुक एवं मोबाइल-लेपटॉप का सत्यापन किया जा रहा है। इनलोगों के द्वारा करोड़ों के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल रही है। 

कलुआही के युवक के साथ नवादा जिले के वारसलीगंज के मीर गांव के इंद्रजीत कुमार उर्फ छोटू व नवादा के ही बेलवा गांव के कुंदन कुमार शामिल है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post