बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर मुख्यालय के उगना चौक के समीप संचालित नॉलेज डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित नॉलेज डेवलपमेंट किंडर गार्टन एकेडमी परिसर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन सत्र का उद्घाटन एमएलसी घनश्याम ठाकुर, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण झा व संस्थान के निदेशक सह प्राचार्य दिलीप झा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

1

इस दौरान एमएलसी ने कहा कि हमारा बेटा हमारा संस्कार है तो हमारी बेटियां हमारी संस्कृति है और बिना संस्कृति के संवर्द्धन, संरक्षण व विकास के संस्कारों की रक्षा व विकास करना मुश्किल है। आज बेटियों पलते और आगे बढ़ते देख सुखद अहसास हो रहा है।

2

वहीं पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि संस्थान को अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मूहैया कराने पर फोकस रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नही है, जरूरत है बस उसमें प्रभावी प्रेरणा भरने की, जिससे वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपना और समाज का नाम रौशन कर सके। उन्होंने उपस्थित बच्चों से भी लगन और अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की अपील की।

कार्यक्रम में छात्रा नंदनी रागिनी लक्ष्मी, कृति, सानिया, अनन्या व शिवानी ने संयुक्त रूप से स्वागत नृत्य पेश कर अभिनंदन किया। वहीं अदिति, काव्या, भूमिका, सपना, सलोनी, कृतिका, दीक्षा, अमित, अभिषेक, राजन, अंकित, प्रिंस, अनिकेत, नितीन, आदित्य, श्रेया, शिक्षक कृष्णानंद, चंदन, राजा, आलोक, अमित, विजय, मोह, सुनील, सुमित, नेहा, रश्मि, नीतू, चंदा, रिंकू, रूपम, मनीषा, रिशु, कंचन व ज्योति समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र एवं छात्राओं को संस्था के सदस्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post