बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मुख्य पार्षद मंजू देवी के अध्यक्षता में बजट को लेकर बैठक आहूत की गई। जिसमें बेनीपट्टी नगर के सभी वार्डो के के लिए चयनित योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया। शनिवार को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिए बेनीपट्टी नगर पंचायत के लिए 77 करोड़ 62 लाख 09 हजार का प्रस्ताव पारित किया गया।
1
मिली जानकारी के अनुसार उक्त राशि से पीएम आवास योजना मद के लिए पांच करोड़, कांक्रीट सड़क के लिए चार करोड़, ड्रेनेज मद के लिए ढाई करोड़, स्वच्छ भारत के लिए चार करोड़, सीएम जलापूर्ति मद के लिए एक करोड़, वाहन मद में ढाई करोड का प्रावधान किया गया है।
2
वहीं नगर पंचायत के लिए स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइट के लिए बजट में 75 लाख का प्रावधान किया गया है।
बताया जा रहा है कि बजट पास हो जाने के बाद अब नगर पंचायत का तेजी से विकास होगा।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्रकुमार मंडल, उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी, हेना कौशर, रामवरण राम, ललन साह, सुनील नायक, कार्तिक कुमार झा, सागर देवी, प्रयाग यादव, राजीव यादव, कृष्णा यादव आदि वार्ड पार्षद मौजूद थे।
Follow @BjBikash