बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला ने रविवार को अनुमंडल प्रक्षेत्र के अरेर पुलिस स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सर्किल इंस्पेक्टर ने थाना के स्टेशन डायरी, एफआईआर पंजी, चौकीदारी पंजी, गुंडा पंजी सहित अन्य पंजियो का अवलोकन कर एसएचओ को सभी पंजियो को अद्यतन रखने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर ने मालखाना , थाना सिरिस्ता, हाजत और पुलिस कर्मियों के रहने के जगह का भी निरीक्षण किया।
1
निरीक्षण के उपरांत सर्किल इंस्पेक्टर ने एसएचओ को क्षेत्र में पैनी नजर रखने, गश्ती पर जोर देने, गृहभेदन मामलों के आरोपियों पर नजर रखने और समय-समय पर थाना में गुंडा परेड कराने का निर्देश दिया।
2
निरीक्षण के उपरांत पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान जो कुछ त्रुटियों को देखा गया है, उन सभी त्रुटियों को दुरुस्त करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है।
मौके पर अवर निरीक्षक अभिनव सिंह भारती, निरंजन कुमार, बेमिशाल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, मुंशी विजय कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय के रीडर धनंजय मिश्रा, संजय मेहता आदि थे।
Follow @BjBikash