हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी थाना की पुलिस ने एक कार से तस्करी कर ले जा रहे 1585 बोतल शराब को जब्त किया है। वहीं मौके से पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी जब्त किया है।
1
हालांकि इस मामले में धंधेबाज भागने में सफल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई रामप्रवेश राय सशस्त्र बल के साथ संध्या गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस करुणा पंचायत के बेला टोल पहुंची।
जहां पुलिस की आने की भनक लगते ही शराब धंधेबाज का होश उड़ गया और सभी धंधेबाज ने गम्हरिया जाने वाली सड़क में शराब की बोरी लदा स्विफ्ट कार समेत एक बाइक को छोड़ फरार हो गए।
2
इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात शराब धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow @BjBikash