1
बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद जिप सदस्य प्रियंका चौधरी झा बैठक हॉल से आक्रोशित होकर निकल गयी। सदस्य ने बताया कि वो पिछले बैठक में कुछ जनहित के मुद्दे को उठायी थी। जिसमे गोदाम पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, पम्प पर मानक अनुसार तेल देने, सही कागजात पर अनाज की डिलिवरी, शराब कांड में जब्त हुए जीपीएस युक्त वाहन मामले में कार्रवाई सहित कई सवाल किए गए थे। जिसका जवाब नहीं दिया गया। कुछ सवाल के जवाब दिए गए तो उनसे असंतुष्ट हुए और बैठक से निकल गए।
2
बैठक के दौरान सदस्यों ने पीडीएस से जुड़ी समस्याएं, पेट्रोल पंप की जांच, गैस की समस्या, गोदाम पर सीसीटीवी कैमरा आदि मुद्दे पर सवाल किए गए। जिस पर अध्यक्ष सह एसडीओ ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कई सदस्य अनुपस्थित थे। बैठक में एमओ इंद्रजीत कुमार गुप्ता, सदस्य संजीव झा मुन्ना, सुजीत कुमार, ज्योति देवी, अलका झा आदि थे।
Follow @BjBikash