बेनीपट्टी(मधुबनी)। सुश्री नेहा कुमारी ने रविवार को बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि, क्षेत्र में अपराध पर अंकुश, शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और विधि-व्यवस्था संधारण उनके विशेष प्राथमिकताओं में होंगी।
1
एसडीपीओ ने कहा कि, जो भी विधि-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं, एसडीपीओ ने कहा कि, महिलाओं पर अत्याचार अथवा अपराध पर वे सख्ती से कार्रवाई करेंगी। महिलाओं को सजग बनाने के लिए वे आने वाले समय में खुद महिलाओं से मिलेंगी।
2
एसडीपीओ ने कहा कि, अनुमंडल प्रक्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के प्रति वे खुद सतर्क रहेंगी।
मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, प्रीति भारती, जुली कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, रीडर रंजीत सिंह आदि थे।
Follow @BjBikash