बेनीपट्टी(मधुबनी)। मंगलवार को बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में बेनीपट्टी प्रीमियर लीग का चौथा व अंतिम लीग मैच छपरा बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले में छपरा की टीम ने बेगूसराय को शिकस्त दी। इसके साथ छपरा की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।

1

बेगूसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा की टीम महज 18 ओवर में 161 रन बनाकर आल आउट हो गई। 

2

जवाब में बेगूसराय की टीम महज 141 रन पर आल आउट हो गई और 20 रन से मुकाबले में हार गई।

छपरा की टीम से प्रवीण ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए और 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं बेस्ट कैच का अवार्ड बेगूसराय टीम के अमित को दिया गया और सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज भी प्रवीण रहे जिन्हें मैन ऑफ द मैच स्टार क्लासेज के राघव सर के हाथों दिया गया। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में अमित झा, रंधीर झा, नारायण जी झा, अनुपम आनंद सहित अन्य मौजूद रहे।  स्कोरर के रूप में रोहन व श्रीमन झा व कमेंटेटर मोहन झा व विकास झा टाइगर थे। अब पहला सेमीफाइनल बुधवार को समस्तीपुर बनाम दरभंगा के बीच खेला जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post