बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बर्री पंचायत के बर्री गांव में आग लग जाने से लाखों की क्षति हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बर्री के वार्ड नं-07 के शिवजी राम के फुस के घर में अचानक आग लग गयी। हवा तेज बहने के कारण आग कुछ ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया। जिससे पीड़ित के घर में रखा अनाज, कपड़ा, कागजात, बर्तन व फर्नीचर समान जलकर खाक हो गया।
1
उधर, आग लग जाने की हल्ला होते ही ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रयास कर आग पर काबू पा लिया।
2
पीड़ित ने बताया कि आग में करीब पांच से सात लाख की क्षति हुई है।
Follow @BjBikash