बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के सरिसब में चैती दुर्गा पूजनोत्सव की तैयारी तेज कर दी गयी है। चैती दुर्गापूजा समिति के सदस्य भव्य रूप से पूजा आयोजन को लेकर कार्यक्रम के प्रारूप को अंतिम रूपरेखा दे दी है। समिति के द्वारा चैत्र में मनाया जाने वाला नवरात्रा को लेकर ग्राम स्तर पर भी उत्साह का माहौल है।
1
अध्यक्ष विकास कुमार झा ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से भगवती बेल्ही की आराधना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है। इस पूजा को भी बड़े ही भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में सचिव अमित कुमार झा व कोषाध्यक्ष चंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि 21 मार्च के सुबह कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी और शाम में भजन-कीर्तन, 22 मार्च को कलश स्थापना होगी। 27 मार्च को बेलनयोति, 28 मार्च को महासप्तमी पूजा, रात्रि में निशा पूजा एवं प्रतियोगिता का आयोजन, 29 मार्च को महाष्टमी पूजा व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 30 मार्च को महानवमी पूजा, हवन एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुमारी बटुक भोजन और 31 मार्च को विजयादशमी के साथ ही देवी विसर्जन का कार्यक्रम होगा।
2
वहीं, पूजा के पावन अवसर पर रोजाना शाम छह बजे से रात्रि के आठ बजे तक भजन संध्या, आठ बजे से महाआरती और प्रतिदिन रुद्राभिषेक व दुर्गा सप्तशती पाठ होगा।
Follow @BjBikash