बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली के रंग में अगर हुड़दंग करते पाए गए तो कार्रवाई होगी। रंगोत्सव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बेनीपट्टी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में जगह-जगह वाहन जांच की गई। जिसकी निगरानी खुद एसडीपीओ करते नजर आए।
1
बेनीपट्टी थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम जहां फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, मंगलवार को बेनीपट्टी थाना के समीप सघन वाहन जांच की। इस जांच के दौरान ट्रिपल लोडिंग पर विशेष तौर पर नजर रखी गयी। वहीं, डिक्की व अन्य जगहों की तलाशी ली गयी।
2
एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पर्व को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है। जगह-जगह पर पुलिस मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि, पर्व शांतिपूर्वक मनाने की है। इसके आड़ में कोई हुड़दंग मचाते अथवा डीजे साउंड का उपयोग करते पकड़े गए तो विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जा चुका है।
Follow @BjBikash