बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बर्री पंचायत के माधोपुर गांव में सोमवार की देर रात बिजली के शॉट सर्किट से एक फुस के घर में आग लग गयी। जिसमें एक भैंस व उसका बच्चा झुलस गया। वहीं, फुस का घर जलकर खाक हो गया।
1
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात माधोपुर के बच कुमार झा अपने फुस के घर में मवेशियों को बांध कर सोने केलिए घर चले गए। रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे फुस के घर पर लटक रहे बिजली के वायर से शॉट सर्किट होने लगा। पशुपालक जब जागे तो दौड़ते हुए सभी मवेशियों को खोल दिया। लेकिन, देर होने के कारण दो मवेशी झुलस गया।
2
उधर, पीड़ित ने बताया कि माधोपुर में हर जगह बिजली का तार लटक रहा है, जिसकी सूचना विभाग को कई बार दी गयी, लेकिन, सुनेगा कौन? रात में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग से लेकर बिजली विभाग तक के अधिकारियों को सूचना दिया गया, लेकिन, कोई नहीं आया। थक हार कर पूर्व मुखिया को सूचित किया गया तो लाइन बंद की गई, तबतक सब कुछ जलकर खाक हो गया था।
Follow @BjBikash