मधुबनी बिहार राज्य बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ जिला मधुबनी के द्वारा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।
1
धरना के माध्यम से जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया। साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा भारत सरकार को भी भेजने का एक मांग पत्र दिया।
धरना कि अध्यक्षता मोहम्मद इलियास ने किया तो वही सहयोगी बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री गणपति झा ,श्याम नारायण सिंह ,मनोज ठाकुर, सुरेंद्र यादव, नूरुद्दीन ,मीरा देवी ,वीणा देवी, अनिता कुमारी समेत सैकड़ों की तादाद में शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।
2
धरना स्थल से संबोधित करते हुए मोहम्मद इलियास सुनील पासवान गणपति झा, श्याम नारायण सिंह ने बताया कि बाल श्रमिक विशेष विद्यालय में कार्य किए हुए शिक्षक और कर्मचारियों को योगिता अनुसार विभिन्न पदों पर समग्रशिक्षा अभियान शिक्षा विभाग में सम्मिलित किया जाए बाल श्रमिक विशेष विद्यालय में कार्य किए हुए शिक्षक एवं कर्मचारियों का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए ।
उन्होंने बताया कि इस धरना के माध्यम से हम जिला पदाधिकारी से अनुरोध करते हैं कि हमारी मांगे भारत सरकार तक पहुंचाने का कष्ट करेंगे।
Follow @BjBikash