बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को टास्क दी है। एसडीपीओ ने कहा कि, सभी एसएचओ थाना के लंबित मामलों को गंभीरता से लेकर निष्पादन कराये। एसडीपीओ ने लंबित कांड की थानावार समीक्षा कर लंबित रहने के बिंदुओं पर सम्बन्धित एसएचओ से चर्चा की।
1
एसडीपीओ ने कहा कि, सभी एसएचओ अनुसंधानक से समय पर केस डायरी व आरोप पत्र दाखिल कराये। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट किया जाएगा।
2
उन्होंने कहा कि, सभी एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखे। किसी भी हालत में शराब कारोबारियों के मंसूबे सफल न होने दे, इसे रोकने के लिए गश्ती पर विशेष जोर दे और निगरानी रखे। थाना दिवस पर जमीनी विवादों का निराकरण करे, थाना क्षेत्र में वाहन जांच नियमित रूप से करे और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखे।
मौके पर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, अरेर के प्रेमलाल पासवान, साहरघाट के धर्मेंद्र कुमार, खिरहर के अंजेश कुमार, हरलाखी के अनोज कुमार आदि एसएचओ व ओपीध्यक्ष मौजूद थे।
Follow @BjBikash