जयनगर(मधुबनी)। जयनगर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में नेपाली देशी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
1
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना एसआई सुप्रिया कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के डोङवार वार्ड नंबर 17 में सघन चेकिंग अभियान चला कर गांव के आम के बगीचा से तीन मोटरसाइकिल पर शराब लदे बोरा को तस्कर के साथ जप्त किया है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति जयनगर थाना क्षेत्र के डोङवार गांव निवासी मिथिलेश मुखिया उर्फ मिथिल मुखिया पिता विष्णु देव मुखिया एवं मोती कुमार मंडल पिता राम बहादुर मंडल हैं। जबकि तीन मोटरसाइकिल पर लदे छः बोरा एवं तीन झोला से नौ सौ नेपाली देशी एवं नौ लीटर नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
2
जबकि छः फरार तस्कर में बुदरी मुखिया, मनोज यादव, राम पुजन यादव, अरुण यादव, वरुण यादव एवं देवन मुखिया शामिल हैं।
Follow @BjBikash