मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव के समीप कार्रवाई करते हुए नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने पांच बाइक और 318 बोतल शराब बरामद की है।
1
जब्त शराब में 34 बोतल बीयर, 44 बोतल विदेशी शराब व 240 बोतल नेपाली देसी शराब है।
2
वहीं, गिरफ्तार तस्करों में दरभंगा बरियौल के गोपाल कुमार यादव, राकेश कुमार यादव, शिव कुमार, दीपक कुमार, पकड़ी के जिबछ कुमार, राहुल कुमार, श्याम कुमार व रैमा के कन्हैया झा शामिल है।
इस कार्रवाई में मधवापुर एसएचओ के अलावे सहायक अवर निरीक्षक बहादुर विभाकर व बल शामिल थे। एसएचओ ने बताया कि कांड दर्ज कर सभी तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash