जयनगर(मधुबनी)। जयनगर थाना क्षेत्र के कमला रोड विद्या नगर स्थित बिजली के दुकान में बीती रात शाॅट सर्किट से लगी आग से दुकान में रखें लाखों रुपये का सामना जल कर राख हो गया।
1
स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जब तक दुकान में रखें बिजली के विभिन्न प्रकार के उपक्रम जल कर राख हो चुका था। जानकारी के अनुसार विद्या नगर वार्ड नंबर 6 स्थित स्टालियन लाइटिंग बिजली दुकानदार शुक्रवार की रात रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। रात करीब 11 :30 बजे बंद दुकान में से धीरे-धीरे धुंआ निकलने लगा।
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दुकान में आग लगने की सूचना दुकानदार उमेश कुमार एवं अग्निशमन विभाग व स्थानीय पुलिस को दिया। लेकिन दुकान बंद रहने और दुकान में बिजली के प्लास्टिक का सामान होने के कारण देखते देखते आग बेकाबू होने लगा। आसपास के लोगों ने पूरी कोशिश कर आग पर काबू पाने के लिए जहां तहां से पानी का बंदोबस्त कर आग बुझाने की पूरी कोशिश की। तब तक दुकान में रखे सारा सामान जल कर राख हो गया।
2
स्थानीय लोगों ने बताया कि अग्निशमन विभाग का वाहन काफी देर बाद पहुंचा। लेकिन रास्ता कम होने के कारण काफी दूर पर ही लगा रहा। तब तक सब जल कर राख हो गया था।
दुकानदार उमेश कुमार ने बताया कि बिजली सामग्री का थोक बिक्री करतें थें। जिसमें एलईडी बल्ब बनाने के साथ पंखा, ट्रांसफार्मर, स्टेपलाइजर, सीएनसी मशीन, तार एवं लैपटॉप समेत अन्य सामग्री करीब दस लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया है।
Follow @BjBikash