बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने बसैठ-साहरघाट पथ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिले के केवटी थाना के वार्ड नं-10 के अर्जुन कुमार व कमतौल थाना के त्रिमोहन गांव के राजेश सहनी है। जो मारुति सुजुकी से शराब लाद कर साहरघाट की ओर से दरभंगा की ओर जा रहा था।
1
एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उनके अगुवाई में एएलटीएफ की टीम बसैठ चौक के समीप जांच कर रही थी। इसी दौरान मेरुन रंग का एक मारुति सुजुकी को रोका गया और जांच की गई तो उक्त वाहन के डिक्की से तीन बोरा मिला। जिसमें 10 कार्टन विदेशी शराब था। शराब बरामदगी होते ही वाहन में सवार दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अर्जुन कुमार के खिलाफ पूर्व में बेनीपट्टी में 114/16 कांड दर्ज है। जिसमें आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। वहीं, केवटी थाना में शराब के ही तीन कांड दर्ज है। जिसमें वो वांछित है।
2
छापेमारी टीम में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद, शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार आदि पुलिस बल थे।
Follow @BjBikash