बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बलाईन के कमला माई मंदिर परिसर में रविवार को क्रिब्स हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिला पार्षद अलका झा ने डीएम व एसपी को बुके देकर स्वागत किया। डीएम ने स्वास्थ्य शिविर का जायजा लेकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, हर इंसान को आज के दौर में शारीरिक कोई न कोई समस्याएं है। ग्रामीण इलाकों में समस्याओं को लोग तुरंत समझ नहीं पाते है। जिससे कुछ समय बाद लोगों की समस्याएं जटिल हो जाती है। 

1

इस तरह के आयोजन से लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर जांच, दवा व उचित सलाह मिल जाता है। इसलिए, इस तरह के शिविर लगाना सराहनीय है। जिला पार्षद अलका झा ने डीएम, एसपी व क्रिब्स हॉस्पिटल के संचालक मो.इम्तियाज नूरानी को पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया।

2

शिविर में हड्डी एवं नस रोग, मेडिसिन, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति व अन्य समस्याओं के मरीजों का इलाज व परामर्श दिया गया। लोगों ने आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर भी चिकित्सको से जानकारी ली। 

शिविर में दोपहर तक करीब सवा पांच सौ मरीजों ने जांच, दवा व परामर्श किया जा चुका था। शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हुए थे। बता दे कि उक्त शिविर जिला पार्षद अलका झा ने अथक प्रयास के कारण क्रिब्स हॉस्पिटल ने लगाया। 

इस दौरान शिविर के सफल संचालन केलिए समाजसेवी मुकेश झा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासू, सुंदर मिश्र, शंकर झा, सचिन कुमार झा, क्रिब्स हॉस्पिटल के रौशन झा आदि मुस्तैद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post