मधुबनी। जिले के कलुआही थाना के नरार गांव में शुक्रवार की देर शाम कुछ लोगों ने गोली मार कर युवक की जान ले ली है। युवक को उस वक्त गोली मारी गयी, जब वो घर से बाहर नरार चौक के समीप पुलिया पर बैठा हुआ था। इसी दौरान चार पहिया व बाइक से पहुँचे अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। युवक को छह गोली मारी गयी है।
1
युवक की पहचान रितेश चौपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त घटना आपसी रंजिश का परिणाम है। गोलीबारी की आवाज सुनकर घटनास्थल के समीप अफरातफरी मच गई। मृतक के परिजन मौके पर पहुँच कर युवक को कलुआही पीएचसी ले गए। जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सूचना पाकर कलुआही थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी। सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया में जुट गई।
2
फिलहाल, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर व कलुआही एसएचओ मौके पर जांच में जुट गए है।
Follow @BjBikash