बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बसैठ गांव के प्रह्लाद हत्याकांड के फरार चल रहे दो आरोपियों ने बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। कांड के फरार मिथिलेश मुखिया व धरजु यादव ने पुलिस के बढ़ते दविश के कारण एसीजेएम के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।
1
बता दे कि बसैठ के दिगंबर झा के पुत्र प्रह्लाद झा हत्याकांड को लेकर थाना में दर्ज एफआईआर में उक्त दोनों आरोपियों के साथ कुल चार लोगों को नामजद किया गया है। चार नामजद में मुख्य आरोपी रामभरोस राम को पुलिस ने कांड दर्ज होते ही पुपरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
2
वहीं, अन्य के फरारी रहने पर पुलिस ने गत दो दिन पूर्व ही कोर्ट के आदेश से इश्तेहार चस्पा किया था।
Follow @BjBikash