मृतक की पहचान अरेर थाना के विष्णुपुर निवासी जनक कामत के पुत्र दिनेश कामत (42) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मृतक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर तेज गति से प्रखंड कार्यालय की ओर से लोहिया चौक की ओर आ रहा था और लोहिया चौक की ओर से बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय की तरफ ट्रक जा रही थी।
1
इसी क्रम में बाइक चालक की बाइक फिसल गई और बाइक चालक ट्रक के नीचे चला गया। जिससे बुरी तरह कुचल जाने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है. मृतक घर के सामानों की खरीदारी के लिये घर से बेनीपट्टी गया था। घटना के बाद उक्त स्थल पर कुछ देर के लिये अफरा तफरी मच गया।
2
इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दी। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर थाने ले आई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा।
घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash