बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर मुख्यालय में एक बार फिर चोरी की घटना हुई है। अज्ञात चोरों ने बेहटा हाट के समीप संचालित जगदम्बिके ज्वेलर्स दुकान के पूर्वी दीवार को काटकर दुकान में घुसकर करीब छह लाख के आभूषण गायब कर दिया है।
1
मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी भठ्ठीशेर निवासी गणेश ठाकुर बुधवार की रात दुकानदारी कर दुकान के शटर में ताला जड़कर घर चला गया। सुबह जब दुकान का कारीगर राधा मोहन ठाकुर दुकान का शटर खोला तो कारीगर के होश ही उड़ गए। कारीगर ने चोरी की सूचना दुकानदार को दी। चोरों ने दुकान के शोकेश में रखे करीब ढाई किलो चांदी व 60 ग्राम स्वर्णाभूषण चोरी कर ली। चोरों ने दुकान में चोरी कर जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए है। दुकानदार ने बताया कि चोरी की बात सामने आते ही इसकी सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन की।
2
उधर, बेनीपट्टी बाजार में दीवार तोड़कर चोरी होने पर पुलिस के गश्ती पर लोगों ने सवाल उठाए है।
Follow @BjBikash