बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिनवारा गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान मो. निराले, मो. शफीक व मो.रफीक के रूप में हुई है।
1
बता दे कि गत वर्ष 22 नवंबर को अरेर थाना पुलिस को सूचना मिली की, गांव के मस्जिद के निकट सैकड़ो लोग हाथ में लाठी व अन्य चीजों के साथ मारपीट कर रहे है। सूचना पर तत्कालीन एसएचओ राजकिशोर कुमार दल-बल के साथ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पहुँचे। जहां पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष पुलिस पर टूट पड़े। इस दौरान पुलिस पर छतों से भी रोड़े-पत्थर बरसाए गए। पुलिस ने काफी सूझ बूझ का परिचय देते हुए माहौल को शांत कराया।
2
इस मामले में तत्कालीन एसएचओ ने स्वलिखित बयान पर 44 ज्ञात व 40 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज की थी। एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash