बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने प्रह्लाद हत्याकांड में कार्रवाई तेज कर दी है। कांड के फरार आरोपियों के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपका दिया है। पुलिस ने इश्तेहार चिपकाने से पूर्व बाजार से लेकर आरोपियों के घर तक ढोल व माइकिंग कर सूचना सार्वजनिक किया। इश्तेहार चिपकाने में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद, कांड के अनुसंधानकर्त्ता अवर निरीक्षक सूरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा, संजीत कुमार, शेषनाथ प्रसाद व पुलिस बल थे।
1
इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ ने माइकिंग कर फरार आरोपी धरजु यादव, कमलजीत यादव व मिथिलेश मुखिया को तय समय में न्यायालय में आत्मसमर्पण किये जाने अथवा फरारी रहने की स्थिति में घर की कुर्की किये जाने का एलान करते रहे।
2
गौरतलब है कि, गत 03 फरवरी की रात्रि में आरोपितों ने बसैठ वार्ड नं-11 के दिव्यांग दिगंबर झा के इकलौते पुत्र प्रह्लाद झा (23) को घर से जबरन बुलाकर अपने साथ ले गए। जहां आरोप है कि चार आरोपियों ने उसकी हत्या बिजली का झटका देकर शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने कांड दर्ज होने के साथ ही कांड के मुख्य आरोपी रामभरोस राम को सीतामढ़ी जिले के पुपरी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं, तीन नामजद आरोपी अभी भी फरार चल रहे है।
Follow @BjBikash