बेनीपट्टी(मधुबनी)। दरभंगा के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल मेडीवर्ल्ड आगामी 19 फरवरी को बेनीपट्टी नगर मुख्यालय के कांग्रेस कार्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएगी। जहां मेडिसिन, न्यूरो, स्त्री एवं प्रसूति सहित कई चिकित्सक रहेंगे। जो जांच के उपरांत मरीजों को इलाज व दवा देंगे।
1
एमएसयू के संरक्षक संदीप झा मुरारी ने बताया कि शिविर में कई जांच जैसे ईसीजी, ब्लड सुगर सहित कई अन्य जांच मुफ्त कराया जाएगा। श्री मुरारी ने बताया कि मुफ्त जांच शिविर में उक्त हॉस्पिटल के जेनरल मेडिसिन एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ इरफान अंसारी, स्त्री एवं प्रसूति रोग के डॉ सुमेधा सिंह, हड्डी एवं नस रोग के डॉ जियाउल होदा, जेनरल सर्जन डॉ रविन्द्र गुप्ता, आंख सर्जन डॉ संजीव कुमार शर्मा व शिशु रोग के डॉ महफूज आलम रहेंगे।
2
उधर, मुरारी ने कहा कि इसके लिए सभी संबंधित को जानकारी दी जा चुकी है।
Follow @BjBikash