बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के उगना मोड़ के समीप जेडीयू नेता के कार्यालय परिसर में गुरुवार को अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रदीप झा बासू ने किया।
1
बिहार प्रदेश युवा जेडीयू के उपाध्यक्ष संजीव झा मुन्ना ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद जीवन पर्यंत समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे। जहानाबाद के कुर्था में 05 सितंबर 1974 को संघर्ष करते हुए शहीद हो गए।
2
वहीं, जेडीयू अध्यक्ष प्रदीप झा बासू ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद के कृतित्व को आज भी याद करने की जरूरत है। समाज के लिए उन्होंने जो किया, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
मौके पर उपस्थित जेडीयू नेताओं ने बाबू जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान देवचन्द्र सिंह, विनोद मंडल, रमन चौधरी, कमलकांत ठाकुर, राजकुमार गुप्ता, रामकिशोर पासवान, पप्पू पासवान, आश नारायण राय, सरयुग सहनी आदि थे।
Follow @BjBikash