मधुबनी। ललमनिया ओपी क्षेत्र चार पहिया वाहन ने एक महिला को ठोकर मार दिया। जिससे महिला की मौत हो गयी। मामला, शुक्रवार की शाम की है। बताया जा रहा है कि महिला रामसुन्दरी देवी एनएच-104 सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया वाहन के चपेट में आ गयी।

1

उधर, ठोकर की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पर निकले ललमनियां ओपी पुलिस ने वाहन का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे देख उक्त वाहन के चालक ने गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया।

2

उधर, शनिवार की सुबह ग्रामीण व परिजनों ने बांस-बल्ला लगाकर एनएच-104 पर शव रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोग उक्त वाहन के चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही खुटौना बीडीओ आलोक कुमार, सीओ रमन कुमार, एसएचओ अमृतलाल वर्मन, एसएचओ लौकहा संतोष कुमार मंडल व खुटौना एसएचओ धनंजय कुमार मौके पर दल बल के साथ पहुँच कर प्रदर्शनकारियों को समझा कर शांत करा जाम हटवाया। सीओ रमन कुमार ने पीड़ित परिजनों को सरकार निर्धारित उचित मुआवजा दिए जाने व तत्काल कबीर अंत्येष्टि के तहत प्राप्त होने वाले राशि की भी स्वीकृति प्रदान की।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post