बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल में महिला चिकित्सक की पदस्थापना की मांग को लेकर जारी भूख हड़ताल को खत्म करा दिया गया है। सिविल सर्जन के निर्देश पर शनिवार की दोपहर एसीएमओ डॉ आरके सिंह बेनीपट्टी पहुँच कर भूख हड़ताल कर रहे एमएसयू नेता नीरज शेखर व समाजसेवी संदीप झा मुरारी से बिंदुवार वार्त्ता कर हड़ताल को खत्म कराया।
1
हड़ताल कर रहे युवाओं ने एसीएमओ को अपनी मांग रखी। वहीं, करीब 12 सालों से महिला चिकित्सक के पदस्थापना नहीं होने पर नाराजगी भी प्रकट की, कहा,की यहां के जनप्रतिनिधियों को इन समस्याओं पर ध्यान नहीं है, लेकिन, यहां के सामाजिक कार्यकर्ता इन सब बिंदुओं पर जनता के साथ है।
उधर, वार्त्ता के दौरान एसीएमओ डॉ सिंह ने महिला चिकित्सक के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार किये जाने की जानकारी दी और तत्काल दो महिला सीएचओ को तैनात कर ओपीडी संचालन कराने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। जिसके बाद दो सीएचओ के तैनाती के लिए पत्र निर्गत किया गया। वहीं, अररियासंग्राम में प्रतिनियुक्त सभी जीएनएम को एक माह में बेनीपट्टी में तैनात किए जाने का आश्वासन लिखित तौर पर दिया गया।
2
लिखित आश्वासन लिए जाने के बाद भूख हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की गई। मौके पर बीडीओ डॉ रवि रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कश्यप, प्रधान लिपिक इंद्रदेव प्रसाद कंठ आदि थे।
Follow @BjBikash