घोघरडीहा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चार सूत्री मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई मधुबनी के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
1
धरनार्थियों की मुख्य मांगों में सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में अनुसूचित जाति एवं जरूरतमंदों को प्राथमिकता देने, सरकारी भूमि पर बसे लोगों को बासगीत परचा देने सहित चार सूत्री मांग शामिल है।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के घूरन सदाय ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति को आज भी सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। सभी सरकारी कार्यालयों में बिचौलिए हावी है।
केंद्रीय प्रभारी भोला राम ने कहा कि देश की सत्ता पर ऐसे पार्टी कब्जा कर लिया है जिन्हें गरीब और बंचितो से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक ने कहा कि देश में ऐसी पार्टी की सरकार है जो धर्म मजहब और जात पात के नाम पर एक दूसरे को लड़ाकर सिर्फ सत्ता सुख भोगना चाहता है।
2
इसके अलावे धरना कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संजय कुमार राम, कृष्ण देव सदाय, गुलाब सदाय, कोमल सदाय, भैरव पासवान, कौशल्या देवी, चंदेश्वर राम, रीना देवी, रतन राम,पवन राम शामिल थे। धरना कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने भाग लिया।
Follow @BjBikash