हरलाखी(मधुबनी)। सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम देना दो चोरों को महंगा पड़ गया। चोरी की आहट पर ग्रामीणों ने दो चोरों को दबोच कर रात भर बंधक बनाए रखा। सुबह थाना को सौंप कर धराये चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
1
मामला, बेनीपट्टी के हरलाखी थाना का है। थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव अविनाश कुमार महतो व शुभेन्द्र सिंह रविवार की देर रात जतरा बना कर चोरी के लिए निकला। गांव के ही कुशवाहा चौक पर चोरी की घटना को अंजाम देना तय हुआ था।
2
चोरों ने फेकन साह के दुकान पर लगा सीसीटीवी को तोड़ दिया और चोरी का प्रयास किया, लेकिन ताला तोड़ नहीं पाया। फिर, प्रमोद साह के दुकान पर भी नाकाम प्रयास किये जाने के बाद सीधे रामसागर महतो के मोबाइल दुकान का ताला तोड़ दिया और दुकान से मोबाइल व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने उसके बाद जयकुमार महतो के घर लगे सीसीटीवी को तोड़ दरबाजे पर रखे लोहे का सरिया को ही निशाना बना दिया। इसी दौरान लोहे के आवाज पर ग्रामीण जाग गए और दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया और रात भर बंधक बनाए रखा।
Follow @BjBikash