बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग को लेकर एमएसयू ने अनुमंडल अस्पताल परिसर में गुरुवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। एमएसयू के पूर्व बिहार प्रभारी नीरज शेखर व संदीप झा मुरारी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भूख हड़ताल शुरू की है। भूख हड़ताल के समर्थन में दर्जनों लोग परिसर में जुटे हुए है।
1
एमएसयू नेता नीरज शेखर व मुरारी ने बताया कि बेनीपट्टी में एक साजिश के तहत पिछले 12 सालों से महिला चिकित्सको को तैनात नहीं किया जा रहा है। महिला चिकित्सकों के कमी के कारण गरीब भोली भाली गर्भवती महिलाओं को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जाता है। जहां से कमीशन तय कर गरीब जनता को आर्थिक शोषण किया जाता है।
2
वक्ताओं ने कहा कि अब तो अनुमंडल अस्पताल चालू हो गया, फिर भी महिला डॉक्टर को क्यों नहीं प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। वहीं, अनुमंडल अस्पताल में संसाधन मुहैया कराने, ओपीडी में तैनात डॉक्टरों का नाम फ्लैश कराने, अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची रोजाना बोर्ड पर लिखवाने, पेयजल मुहैया कराने सहित कई मांग के समर्थन में एमएसयू धरना पर बैठी हुई है।
मौके पर आशुतोष झा, राकेश झा, प्रयाग यादव, लव यादव, काशी यादव, मनोज झा आदि मौजूद है।
Follow @BjBikash