बिस्फी(मधुबनी)।  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जाति आधारित जनगणना 2022 को लेकर प्रखंड प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार 7 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रगणक एवं पर्यवेक्षक अपने पूरी तकनीकी ज्ञान के साथ अपने- अपने ईबी क्षेत्र में घर घर जाकर बिंदु बार जनगणना करेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्च विद्यालय बिस्फी के परिसर में 680 प्रगणक एवं 109 परीक्षकों के बीच  सात-सात पंचायतों का चार काउंटर लगाकर कीट का वितरण किया गया। जिसमें वाटर प्लास्टिक फोल्डर, काला बॉल पेन, पेंसिल, इरेज़र, शॉपनर, लाल स्याही, इंक पेंट ,जेम क्लिप प्लास्टिक, वाटर कैरी बैग सहित कई महत्वपूर्ण समान शामिल है किट का वितरण करते हुए चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ  मनोज कुमार ने सभी पर्यवेक्षक  को पूरी कर्मठता के साथ कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिए। 

1

कहा कि प्रथम चरण में जातीय जनगणना मे मकान और भवनों का गणना  करना है। सर्वेक्षण के दौरान उत्तर दिशा से कार्य आरंभ करने और नजरी नक्शा भी बनाए जाने को कहा, कच्चे-पक्के भवन, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, दवाखाना, कमर्शियल कंपलेक्स आदि को क्रमशः सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए भवन की भी अलग-अलग परिभाषाएं दी गई।

2

इस मौके पर वितरण करते विनोद कुमार चौधरी, अमिताभ लाल दास ,अशोक कुमार राय, विनय कुमार राही, रंगीन कुमार झा, मो फैयाज अहमद, उमेश चक्रवर्ती, सुधीर कुमार मंडल ,देवकृष्ण, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post