मधुबनी जिला के खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर से 24 नंबर गुमटी के बीच सुनसान सड़क पर बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर 20 हजार की राशि लूटकर फरार हो गया है।
1
जिसके बाद घटनास्थल जख्मी युवक मुकेश कुमार यादव वहीं पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े लेकिन जख्मी हालत में युवक बाइक उठाकर अपने घर पर पहुंचा और अपने परिजनों को कहा कि अपराधियों ने मेरे पीठ में गोली मार दिया है, और पास रखा हुआ 20 हजार की अपराधियों ने लूट लिया।
2
उसके बाद परिजनों जख्मी को कलुआही पीएचसी लाकर इलाज कराया। कलुआही पीएचसी प्रभारी सुधाकर मिश्रा ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी को गंभीर स्थिति को देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वही जख्मी युवक मुकेश कुमार यादव उम्र 26 वर्ष ने बताया कि वह गांव लक्ष्मीपूर सतेर वार्ड नंबर 7 का रहने वाला है। जख्मी ने बताया कि उनके पिता राजदेव यादव ने अपनी बहन के घर से अपने पुत्र मुकेश कुमार यादव को 20 हजार लाने भेजा था। मुकेश कुमार यादव अपनी फूफी के घर से 20 हजार की राशि लेकर ठाहर गांव से अपने घर लक्ष्मीपुर आ रहा था।
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई सूचना पाते ही स्थानीय थाना मामले की जांच में जुट गई है।
Follow @BjBikash