बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर शांति समिति का बैठक आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने किया। बैठक में उपस्थित एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने सभी पूजा समिति को स्पष्ट रूप से डीजे नहीं बजाने की अपील करते हुए कहा, की डीजे का उपयोग किसी भी हालत में नहीं करना है। अगर कही डीजे बजा तो उक्त डीजे संचालक के साथ समिति पर कार्रवाई होगी।
1
डीजे संचालकों से पूर्व में ही बैठक कर नोटिस दी गयी है। वहीं, एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि पूजा समिति थाना को लिखित आवेदन देकर सारी जानकारी देंगे। मूर्ति विसर्जन के दौरान कहाँ से कहाँ से मूर्ति जाएगी, उसकी भी लिखित जानकारी देना होगा, ताकि, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था कर सके।
2
वहीं, अन्य अधिकारियों ने कहा कि समाज में शांति का माहौल बनाये रखना है। कही भी विद्वेष नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान देना है।
बैठक में बीडीओ डॉ रवि रंजन, अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता, अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद, शेषनाथ प्रसाद, प्रेमशंकर रॉय, धर्मेंद्र साह, परवेज आलम, अब्दुल गनी, राजमोहन पाठक, वार्ड पार्षद रामवरण राम, सरोज कुमार, मो.अरमान आदि लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash