मधुबनी जिले के रहिका जगतपुर में बड़े ही हर्षोल्लास व आध्यात्मिक माहौल में माघी नवरात्रा मनाया जा रहा है। माघ महीने में होने वाले नवरात्रा को लेकर पूजा समिति के द्वारा इलाके में बड़े बड़े तोरणद्वार बनाये गए है।
1
नवरात्रा के मद्देनजर रविवार को बड़े ही उत्साह के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या कन्याएं शामिल थी। पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कलश शोभायात्रा पूरे इलाके का भ्रमण कर पवित्र नदी से जल भरकर पूजा स्थल पर पहुँच कलश शोभायात्रा को सम्पन्न कराया गया।
2
श्री श्री 108 मां माघी दुर्गापूजा समिति के राजकिशोर कामत, उत्तिम लाल कामत, राजनारायण कामत, सुमित मिश्रा, सुंदर पासवान, शत्रुध्न राय, मुन्ना चौधरी, चांद प्रकाश चौधरी, संतोष पासवान, दीपक चौधरी आदि ने बताया कि जगतपुर गांव में वर्ष 2011 से हर वर्ष पूरे विधि विधान से माघी नवरात्रा मनाया जाता है।
बता दे कि माघी नवरात्रा तंत्र साधकों के लिए सबसे अधिक उत्तम माना गया है। जहां तंत्र साधक माघ नवरात्रा में सिद्धि प्राप्ति के लिए तंत्र साधना करते है।
मिथिला पंचांग के अनुसार माघी नवरात्रा में मां भगवती हाथी पर आएंगी और मुर्गा पर विदाई होगी। जिसके कारण वर्षा का अधिक संयोग बन रहा है।
Follow @BjBikash