खुटौना। प्रखंड के लौकहा पुलिस ने गश्त के दौरान 109 बोतल शराब के साथ बाइक को जप्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया गश्त के दौरान संदेह के मद्देनजर बाइक सवार को रोकने पर बाइक सवार घबरा गया।
1
तभी जांच के दौरान बाइक पर रखे बैग से नेपाल निर्मित कस्तुरी शराब 75 बोतल तथा मामाश्री 34 बोतल बरामद किया गया वहीं हिरो ग्लैमरस बाइक जिसका रजिस्टर नम्बर बीआर 32 एए 4630 को जप्त कर गिरफ्तार धंधेबाज को शराब बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
2
पुलिस ने धंधेबाज कि पहचान लौकही थाना क्षेत्र के अटरी निवासी राजकुमार यादव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है।
Follow @BjBikash