कांग्रेस के युवा नेता शशांक शेखर ने सोमवार को बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से भेंट की, कई घंटों तक हुई इस मुलाकात के दौरान शशांक शेखर ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर भी बात की. साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को सम्मान स्वरूप भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीर भी भेंट की.
1
इस मुलाकात को लेकर शशांक शेखर ने बताया कि मुलाकात के दौरान मधुबनी जिले के विभिन्न समस्याओं से भी प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया गया है, जिसमें किसानों का मुद्ददा सबसे अहम है.
2
जानकारी के लिए बता दें कि शशांक शेखर मूल रूप से मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर के निवासी हैं, साथ ही वर्तमान में वह अपने पंचायत से पंचायत समिति सदस्य भी निर्वाचित हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उनके चुनाव लड़ने की चर्चा जोड़ों पर हुई थी, हालाँकि एन वक्त पर उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. वहीं अब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि मधुबनी के किसी विधानसभा से वह राजनितिक रूप से दावेदारी पेश कर सकते हैं.
Follow @BjBikash