हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा कारोबारी फरार हो गए।
1
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अवर निरीक्षक उपेन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ फुलहर गांव के नागेन्द्र मुखिया के घर छापेमारी की जहां घर के पीछे रखे 90 बोतल शराब बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस रंजीत मुखिया के घर पहुंची यहां भी पुलिस ने घर के पीछे छुपाए रखे 210 बोतल शराब जब्त की।
2
हालांकि दूसरे कार्रवाई में पुलिस आने की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गए थे।एसएचओ अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेजा जाएगा।
Follow @BjBikash