बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सलहा पंचायत के बिरौली वार्ड नं-12 में सड़क निर्माण के क्रम में एक व्यक्ति के द्वारा मजदूर के साथ हाथापाई की घटना सामने आई है। हाथापाई में मजदूर के सिर में जख्म हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने नंदी भउजी चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया। जख्मी मजदूर की पहचान गम्हरिया गांव के सिंघेश्वर मुखिया के रूप में हुई है।
1
जख्मी युवक ने बताया कि वे अन्य मजदूरों के साथ बिरौली में पीसीसी सड़क का निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक के साथ उसकी हाथापाई हो गयी। जिसमें उसे चोटें आई है।
2
उधर, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि उक्त युवक के प्रखंड के एक कर्मी के सामने मारपीट की घटना हुई है। वहीं, ग्रामीणों ने पीसीसी निर्माण की भी जांच की मांग की।
इस संबंध में वर्तिका सिंह ने बताया कि हां, एक मजदूर के साथ हो हल्ला हुई थी, वहीं, उन्होंने कहा कि सड़क पूरे विभागीय निर्देशानुसार मानक को देखते हुए बन रहा है।
Follow @BjBikash