बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत के गेनौर गांव में अचानक आग लग जाने से 2 मवेशी सहित दो लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गया।
1
मिली जानकारी के अनुसार गेनौर गांव निवासी गोविंद मुखिया के आवासीय सह मवेशी घर एवं सुनीता देवी के आवासीय घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ितों ने थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर राहत कार्य चलाने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि बीती रात अचानक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे अनाज का बर्तन, फर्नीचर समेत घर में रखे नगद रुपया जलकर नष्ट हो गई।
2
वही गोविंद मुखिया ने कहा है कि घर में रखे अनाज मछली मारने वाली जाल सहित भैंस एवं उनका एक बच्चा झुलस गया जिसमें बच्चे की मौत तत्काल हो गई। वही भैंस की मौत इलाज के दौरान हो गया।
उन्होंने बताया कि जब तक लोग पहुंचते तब तक धू-धू कर जलने लगा जिसे समान जल गए एवं मवेशी भी जल गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य अनित कुमारी, पंचायत के मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, सरपंच मोहम्मद रहमत आलम उर्फ चुन्ना ने तत्काल सीओ से राहत चालू कराने की मांग की। सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि अधीनस्थ कर्मचारियों को तत्काल क्षति का आकलन का रिपोर्ट देने को कहा गया है एवं राहत कार्य चलाने का आदेश दे दिया गया है।
Follow @BjBikash