मधुबनी। बिहार ग्राम रक्षा दल, मधुबनी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के अध्यक्षता में समाहरणालय के समक्ष किया गया।

1

धरना को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र दास ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में सरकार के द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं बाल विवाह,दहेज प्रथा,शराब बंदी,नशा मुक्ति,तिरंगा यात्रा अभियान और विभागीय कार्यों जैसे रात्रि प्रहरी,संध्या प्रहरी,बांध में दरार, बाढ़,अग्लगी और आपाद जैसे कोरोना वायरस महामारी में प्रखंड पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार कार्य किया है।

2

पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव  मिहिर कुमार सिंह द्वारा विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक 07/11/2022 को किया गया था जिसका ज्ञापांक 10762 /प o रा के क्रमoसंख्या -25 पर पंचायत सरकार भवनों में ग्राम रक्षा दल सदस्यों की नियोजन और विशेष कार्य पदाधिकारी पटना षष्टम राज वित आयोग के द्वारा पंचायत सरकार भवनों में दो सुरक्षा और स्वच्छता  कर्मी के नियोजन हेतु 1263 करोड़ ज्ञापांक 325 के क्रम संख्या 6 पर अंकित है।

जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने भावुक होते हुए बताया की समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड पदाधिकारी सह प्रखंड कार्यपालक अभियंता के पत्रांक 295/पं के आधार पर ग्राम रक्षा दल सदस्य का योगदान 13/11/2022 पंचायत भवन में लिया है।

वही 22/11/2022 एक दिवसीय धरना के माध्यम से जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया था लेकिन उस मांग पत्र के आलोक कोई जवाब आज तक नहीं मिला जबकि 7-8 रोज चक्कर लगवा दिया। इसलिए आग्रह है कि मांगों को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आदेश जारी करें अन्यथा हमलोग बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेवारी सीधा जिला पदाधिकारी  होंगे।

मौके पर प्रदेश महामंत्री विजय साह,राकेश चौधरी जिला निरीक्षक,राजा गुप्ता,जिला सचिव,राकेश पासवान जिला उप निरीक्षक,कमल भगत प्रखंड सचिव,सैलेंद्र पासवान, नर्सिंग मंडल,सुबोध कुमार साह,रामानंद शुक्ला,छोटू तिवारी और सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post