बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड के खैरी बांका दक्षिण,नाहस रुपौली उत्तर,रघौली एवं भोजपंडौल पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जांच किया गया। जांच को लेकर खैरी बांका दक्षिण पंचायत में बीडीओ मनोज कुमार,नाहस रुपौली उत्तर में सीओ श्रीकांत सिन्हा,रघौली में डीपीओ उमानाथ झा एवं भोजपंडौल पंचायत में डीपीआरओ शैलेन्द्र कुमार ने किया।
1
इस दौरान अधिकारियों ने पूरे पंचायत का भ्रमण कर नल जल ,पीडीएस दुकान स्कूल,सिंचाई,मनरेगा,उपस्वास्थ्य केन्द्र तथा आंगनवाड़ी केन्द्र सहित कई योजनाओं का निरीक्षण कर जांच किया बताया कि पंचायतो में नल जल योजना कि स्थिति खराब है।
2
कई जगह पैसे उठाव के बावजूद वार्ड में पानी की आपूर्ति नहीं हो रहा है,अधिकांश जगह टंकी,पाइप,टोटी उखड़े परे हैं,पंचायत के कई सड़कें पूरी तरह ध्वस्त है,गांव में गंदगी का अंबार है। अधिकारियों ने मुखिया को साफ-सफाई पर ध्यान देने का सलाह दिया,साथ ही उपस्थित लोगों से कहा कि गंदगी इसी तरह लगा रहा तो दो-चार साल बाद सड़क पर चलना मुश्किल होगा। वार्डों में डस्टबिन लगवाने की सलाह मुखिया को दी।
वहीं जन वितरण विक्रेता नरेश कुमार साहु की राशन दुकान का जांच किया गया।मौके पर मुखिया वशिष्ठ नारायण झा ललिता देवी सरपंच मोहम्मद रहमत आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।
Follow @BjBikash