बिस्फी(मधुबनी)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी बिस्फी लोकल कमिटी कि बैठक  उच्च विद्यालय  सिमरी प्रांगण में बाबूलाल महतो कि अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे दिनांक 27 नवंबर 2022 को  अंचलाधिकारी एवं औसी थानाध्यक्ष के मनमानी एवं एक पक्ष को गलत रुप से मदद करने के कारण दूसरे पक्ष के साथ हुए संघर्ष मे संलिप्तता के खिलाफ लिया गया। 8 एवं 9 दिसंबर2022 को मधुबनी जिला समाहरणालय पर धरना मे अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने के लिए तैयारी की जा रही है।

1

बैठक मे पार्टी के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन महागठबंधन की सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह का घटना करवा रहा है, एक तरफ औसी पुलिस निर्दोष योगी पंडित एवं उनका नावालिक लड़का सुमन पंडित को पुलिस जेल भेजा है ।

2

वही दुसरे पक्ष के लोग जो पूर्व से महेश सहनी के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरा मे दिखे लोगो को पुलिस पकड़ दूर पर ले जाकर छोड़ दिया है,जब तक विस्फी सीओ.एवं औसी थानाध्यक्ष पर कार्यवाई नही होगा, तब तक  आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक मे विन्दु यादव, पलटन यादव, रामबाबू यादव, पुनेशवर यादव, पवन यादव, अरुण यादव, रनवीर यादव, रासविहारी यादव,अखिलेश पजियार, महेन्द्र मुखिया सुमित्रा देवी, सहित कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post